तूफान मेल न्यूज,बंजार। जिला कुल्लू के तांदी गांव के अग्निपीड़ित लोगों को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने निजी कोष से 1.50 लाख रुपए दिए।

वहीं निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष बंजार तेजा ठाकुर ने तांदी के अग्निपीड़ितों को 50 हजार की राशि दान दी है। हम सभी को तांदी के लोगों की इस बुरे समय में सहायता करनी चाहिए। जरूर नहीं कि आप हजारों रुपए दें। 500 से 1000 भी दे सकते हैं।

सभी लोग थोड़ी-थोड़ी मदद करंगे तो वह बहुत बड़ी मदद हो जाएगी।

जो भी तांदी गांव की सहायता चाहे जो भी करें अपनी फोटो भेजें और तूफान मेल न्यूज आपके उस समाचार को प्रकाशित करेगा। वट्सएप नंबर: 94181 39947