Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
अग्निपीड़ितों के मिलकर भावुक हुए नेता प्रतिपक्ष, बोले कुछ नहीं बचा ,गांव पहुँचकर बांटा पीड़ित परिवारों का दर्द, कहा, हिम्मत रखें मकान फिर बन जाएंगे
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बंजार के तांदी गांव पहुँचकर अग्निकांड प्रभावितों से मिलकर उनका दर्द समझा और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।लोगों से मिलकर वह भावुक हो गए, उन्होंने कहा कि इस गांव की एक अलग पहचान थी, पर्यटक देखने देखने आते थे लेकिन अब कुछ नहीं बचा।
उन्होंने कहा कि मेरी केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से भी बात हुई है जिन्होंने तत्काल प्रदेश में सेवारत उपक्रमों को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए निर्देश दिये हैं। आज एन.एच.पी.सी. से अधिकारी यहां पहुंचे और जल्द प्रभावित परिवारों को मकान बनाने के लिए तीन के चादर छत डालने को दिये जाएंगे। उन्होंने प्रभावित परिवारों को इस संकट की घड़ी में हौंसला बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि आप सबने बड़ी हिम्मत के साथ सामान बचाने का प्रयास किया लेकिन घर बचाना मुश्किल हो गया था। घर दोबारा भी बन जाएंगे, आप हौंसला बनाये रखें। मदद का कोई न कोई रास्ता निकल ही आएगा।
यहां सड़क सुविधा बेहतर बनाने के लिए जल्द केंद्रीय मंत्री से बात करूंगा और इस संपर्क सड़क के लिए स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी और सांसद कंगना रनौत दोनों मिलकर 10 लाख की राशि जारी कर देंगे ताकि लोगों को सामान पहुंचाने में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से भी इस हादसे बारे बात हुई है और मैंने आग्रह किया है कि 2023 की प्राकृतिक आपदा की तरह इन परिवारों को भी राहत राशि बढ़ाकर दी जाए। जिससे आपदा का यह दर्द कम हो सके।जयराम ठाकुर ने कहा कि यहां कभी भी बर्फबारी शुरू हो जाएगी तो लोगों को खुले में बहुत परेशानी होगी। ऐसे में सरकार को तत्काल राहत एवं पुनर्वास कार्य समय रहते पूरे करने चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन की लेटलतीफी के लिए आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में संवेदनशील होकर काम करने की जरूरत होती है। राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद को प्राथमिकता देनी चाहिये लेकिन हैरानी है कि घटना के दो दिन बाद प्रशासन यहां पहुंचा। स्थानीय प्रशासन तो पहुँचा लेकिन जो निर्णय तत्काल जिला प्रशासन को लेने चाहिये थे वो नहीं हुए। उन्होंने लोगों से अपील की है किमकान बनने में समय लग सकता है लेकिन आपकी हर परेशानी को दूर किया जाएगा। उन्होंने सभी 20 पीड़ित परिवारों को कंबल, किचन सेट और बर्तन भी बांटें। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी, आनी के विधायक लोकेंद्र नेगी, नाचन के विधायक विनोद कुमार भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व जयराम ठाकुर ने पूरे गांव का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इसके बाद सभी ग्रामीणों से एक ही जगह बातचीत कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा मेरे गांव का नाम भी तांदी है और इसी ऊंचाई पर स्थित है। इसलिये पहाड़ों के लोगों का दर्द समझता हूं। सबसे पहले आपकी सड़क की समस्या का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आप मिलकर पीड़ित परिवारों की खुलकर मदद करें।