तुफान मेल न्यूज, आनी ।
पोष मास संक्रांति के बाद आउटर सराज आनी के सुप्रसिद्ध देवता भगवान वेदव्यास कुंईरी महादेव इन दिनों दो सप्ताह बाद शाठकी कैंद के जलोडी दौरे से अपने देवालय कुंईर पंहुंचे।देवता जी ने इन दिनों अपनी शाठकी कैंद स्थित जलोडी के झरौणू, कांडा , लुहाड, खडोरन, बशाऊल, ख़ैउग, मुहान, माथवी आदि गांव का दौरा किया ।

क्षेत्र के निवासी भारद्वाज आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की जगह जगह रात्रि आयोजन में भजन कीर्तन की धूम रही वहीं दिनभर नाटियों का दौर चलता रहा । धाम (भंडारा) के आयोजन करके देऊलों को तरह तरह के व्यंजन गांववासियों द्वारा परोसे गए।

वहीं गांववासियों द्वारा देवता जी के मूल स्थान झरौणू मे पानी और बर्फबारी की मांग की गई, देवता जी के माली ओम प्रकाश ने अपनी देववाणी के माध्यम से सभी को अपना आशिर्वाद देते हुए कहा कि जैसे ही में ओडागई (एक स्थान का नाम) पार करूंगा वैसे ही आप अपनी मन की इच्छा पूरी कर लेना।

जैसे ही शाम को देवता जी का प्रवेश खडोरन गांव मे हुआ वैसे ही बारिश और बर्फबारी शुरू हुई। इन दिनों देवता जी ने प्रकट होकर माली के माध्यम से गांववासियों के दुःख, दर्द का निवारण किया, तथा सुख शांति का आशिर्वाद दिया ।सभी श्रद्धालु देवता जी के चरणों मे नतमस्तक हुए तथा फिर से देवता जी ने भक्तों के दिल में आस्था की जोत जगा दी ।

देवता के कारदार इन्द्र सिंह तथा मंगत राम ने बताया कि देवता जी माघ संक्रांति के बाद अपने गुप्त वास मे रहेगें, तथा मंदिर के कपाट एक मास के लिए पूरी तरह से बंद किए जाऐगें, इस दौरान देवता जी प्रकट नही होगें तथा आगानी फाल्गुन संक्राति कि सुबह मंदिर के कपाट विधिवत रूप से खोले जाऐंगें ।