तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
ANTF Kullu की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भूतनाथ पुल फोरलेन सड़क पर भूपेन्दर सिंह (31 वर्ष) पुत्र रतन चंद निवासी गाँव मशना डाकघर दोघरी तहसील तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से 3.705 किलोग्राम चरस/ कैनाबिस बरामद की है ।

इस संदर्भ में उपरोक्त आरोपी भूपेन्दर सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।