तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,
जिला मुख्यालय कुल्लू में पहली बार विंटर कार्निवाल की तर्ज पर कुल्लू महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां होंगी। इसकी जानकारी नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मॉल रोड़ कुल्लू में आयोजित किया जाएगा और मॉल रोड़ के टी प्वाइंट पर कलाकेंद्र के बाहर मंच सजाया जाएगा।

इस मंच पर जहां दोपहर बाद स्कूली बच्चों के विभिन्न कार्यक्रम होंगें वहीं रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। खास बात यह रहेगी कि स्टार नाइट में जो भी कलाकार आ रहे हैं वे स्वेच्छा से आ रहे हैं। स्टार कलाकारों में25 दिसंबर को पायल व कुशल वर्मा ,26 को जादूगर शो सीएम तोषी,27 को जादूगर,खुशबू व राज ठाकुर,28 को जादूगर शो व गोपाल चौधरी,29 को गोपाल शर्मा उझी रा खापरा, रमेश ठाकुर व 31 दिसंबर कोठाकुर दास राठी मुख्य आकर्षण होंगें। इसके अलावा मॉल रोड़ पर दोनों तरफ 70 स्टाल केनोपी के रूप में लगेगें जिसमें 20 स्टॉल स्थानीय व्यजनों व हेंडीक्राफ्ट के होंगें। इस तरह का कार्यक्रम पहली बार प्रयोग के रूप में मनाया जा रहा है और यह कार्यक्रम सफल रहा तो आगामी वर्ष से यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर होगा।