तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। पर्यटन,कारोबार,संस्कृति व मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए कुल्लू में कार्निवाल का आयोजन हो रहा है। सूत्रों के अनुसार इसकी तैयारियां शुरू हो गई है और बैठकों का दौर जारी है।

हालांकि अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यह तय है कि पहली बार नगर परिषद कुल्लू द्वारा इस तरह का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। दशहरा के बाद यह कुल्लू का दूसरा बड़ा आयोजन होगा। नगर परिषद कुल्लू इस आयोजन को सफल बनाने में जुट गई है।