Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,सैंज
सैंज स्थित पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिला कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए स्कूल की उपलब्धियां पर गतिविधियों का व्याख्यान करते हुए सभी मेहमानों का स्वागत भी किया ।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार महाजन ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि विद्यालय की स्थापना वर्ष 1946 में हुई थी तथा तब से लेकर आज तक दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है।उन्होंने कहा कि विद्यालय को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस तथा पीएम श्री का तमगा मिलने के पश्चात खंड स्तर पर विद्यालय का कद बढ़ा है जिसमें बच्चों को आगे बढ़ने के लिए भी अनेकों गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है ।
प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाईड, यूथ एंड ईको क्लब, रोड़ सेफ्टी क्लब तथा रेड क्रॉस सहित अनेकों इकाईयां गठित की गई है। इसके अलावा व्यावसायिक कोर्स, अटल टिंकरिंग लैब आदि के माध्यम से भी विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी, डांडिया तथा हिमाचली नृत्य सहित अनेकों रंगारंग कार्यक्रम पेश कर खूब बाहबाही लूटी ।समारोह के मुख्यातिथि राम सिंह मियां ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ आने को गतिविधियों पर बोल दिया जा रहा है जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सभी स्कूलों के लिए उपयुक्त धन राशि विभिन्न योजनाओं के तहत उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि प्रदेश के विद्यार्थी शिक्षक के क्षेत्र में आगे बढ़ सके। मुख्य तिथि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देते हुए सम्मानजनक राशि देने का भी आश्वासन दिया । इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया चीन में कक्षा छठी में चांदनी ठाकुर को प्रथम आयुष कुमार को द्वितीय तथा नेहा को तृतीय स्थान से नवाजा गया ।कक्षा सातवीं में विकास अक्षय नीति का वह शिवम कक्षा आठवीं में रोहित भारती दुग्गल व पवन कुमार कक्षा 9वी में विकास ठाकुर समायरा गर्ग व हिमांशी बेदी तथा दसवीं में शीतल ठाकुर कमल ठाकुर बम मोनिका कुमारी को पहले दूसरे को तीसरे स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया । ग्यारहवीं कक्षा में दिया ठाकुर, प्रिया व मोहित तथा बारहवीं पल्लवी, अंजली व अवंतिका को पहले, दूसरे व तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया । वहीं दिया ठाकुर व निखिल भारती को उत्कृष्ट एनएसएस स्वयंसेवी, वंश को उत्कृष्ट स्काउट तथा चांदनी को उत्कृष्ट गाईड,आर्यभट्ट सदन को बैस्ट हाउस, लीडिंग फ्लाईट कैडेट चेतना को उत्कृष्ट एनसीसी कैडेट तथा वरुण को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया ।इस अवसर पर पंचायत प्रधान खिला देवी, सीता देवी प्रधान, विमला ठाकुर, इंद्रा देवी, केशव राम, उपप्रधान इंद्र राणा, कालू राम, से बदला जिला अध्यक्ष महेश शर्मा व्यापार मंडल सैंज के प्रधान झाबे राम, कांग्रेस नेता जय बिहारी लाल, मोती राम पालसरा, यान सिंह नेगी, जीत ठाकुर, टेक सिंह, एसएमसी प्रधान सोहन ठाकुर, प्रधानाचार्य विजयाश्री, वीर सिंह व एसएचओ सैंज सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।