तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। बेटियां फाउंडेशन द्वारा प्रदेश के कांगड़ा में बेटियां फाउंडेशन का अवार्ड समारोह होगा। इस कार्यक्रम में खास बात यह रहेगी कि कार्यक्रम में बालीबुड हस्त्तियां शामिल होगी। बेटियां फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य बेटियां बचाओ,सृष्टि सजाओ है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा आज कुल्लू में तैयार की गई।

11 जनवरी को कांगड़ा टांडा अस्पताल के हाल में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में दीप शिखा नागपाल बालीबुड एक्ट्रेस सहित कई अन्य हस्त्तियां भाग लेंगी। आज कुल्लू में जिला स्तरीय बैठक में प्रांजल जेन एमडी,संदीप चौधरी राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर ,संजीव गुप्ता प्रदेश महा सचिव , मीरा आचार्य प्रदेश महिला कोऑर्डिनेटर, दीप लाल भारद्वाज प्रदेश कार्यक्रम आयोजक प्रमुख, सुषमा ठाकुर ज़िला अध्यक्ष कुल्लू, रमा कांडा ज़िला कोऑर्डिनेटर कुल्लू, विजय ठाकुर ज़िला प्रोजेक्ट प्रमुख, सुमन कारपा ज़िला महा सचिव कुल्लू, सावित्री ज़िला कार्यकारी सदस्य, रोज़ी गुप्ता ज़िला कार्यकारी सदस्य ने भाग लिया और इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।