तीन वर्षीय बच्चे की हाल ही में आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर जान लेने की घटना के पीड़ित नेपाली दंपति से उपायुक्त लाहौल-स्पिति राहुल कुमार ने आज गहरी संवेदना व्यक्त की

Spread the love

कहा, पीड़ित परिवार की हर सम्भव सहायता की जायेगी, पीड़ित परिवार को बकाया 3 लाख 90हजार की मुआवजा राहत राशि तुरंत जारी करने के दिए निर्देश

तुफान मेल न्यूज, केलांग

लाहौल स्पीति की ग्राम पंचायत तांदी के सुवनम गांव में नेपाली मूल के प्रवासी मजदूर की तीन वर्षीय बच्चे की हाल ही में आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर जान लेने की घटना के पीड़ित नेपाली दंपति से आज उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

और कंबल भी प्रदान किये। उपायुक्त ने कहा की पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को बकाया 3 लाख 90हजार की मुआवजा राहत राशि मैनुअल के अनुसार तुरंत जारी करें।

उपायुक्त राहुल कुमार ने पशुपालन विभाग को स्थानीय पंचायत के सहयोग से नसबंदी शिविर लगाने तथा क्षेत्र में आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगोंसे खासकर बच्चों और बुजुर्गों से सतर्क रहने और ऐसे खतरों से बचने के लिए सावधानी बरतने का आग्रह किया। ताकी भविष्य में कोई इस प्रकार की अप्रिय घटना न घटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!