तुफान मेल न्यूज, हमीरपुर
देखें वीडियो,,,,
हमीरपुर एचआरटीसी डिपो हमीरपुर की बसआज करीव सुबह 7 बजे धैल से सुजानपुर आ रही एचआरटीसी बस की ब्रेक अचानक से फेल हो गई। इस दौरान बस में 30 से 35 यात्री सफर कर रहे थें। सुजानपुर में पहुंचने से पहले ही मोड़ पर अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक ने अपनी सूझबूझ से बस को नियंत्रण में कर के यात्रियों की जान बचाई। हादसे में गनीमत यह रही की किसी यात्री को हादसे के दौरान कोई चोट नहीं पहुंची है। हालांकि बस का काफी नुकसान हुआ है। वही हादसे के दौरान स्थानीय दुकानदार ने बताया कि बस में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। बस टकराने से उसका भी लगभग 25 से 30 हजार के आसपास नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।