बोले, संरक्षण संवर्धन को आगे आएं युवा
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू । सेव मनाली फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता छविंद्र ठाकुर ने कहा है कि देव संस्कृति हमारी रीढ़ है, अत: इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए। छविंद्र ठाकुर आज कुल्लू के देवसदन में प्रसिद्ध लोक गायक आईएस चांदनी द्वारा निर्मित एक लघु फिल्म का विमोचन करने पहुंचे थे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमारे पुरखों ने देव संस्कृति अक्षुण बनाए रखा है।

इसी तर्ज पर आज के युवा वर्ग को ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। ज्ञानतुल्य श्रीकृष्णा कला संस्थान द्वारा लगवैली महाकुंभ 2024 जिसमें लोक गायक लोक गायक आईएस चांदनी द्वारा थान देवता भुटटी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर बनाई गई लघु फिल्म का विमोचन छविंद्र ठाकुर द्वारा किया गया। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे ठाकुर का संस्थान के पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया। विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा जनजातीय मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवराज बोध का भी संस्थान के पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया। मंच का संचालन शमशेर सिंह और लेखराज ठाकुर ने किया। लोक कलाकार आईएस चांदनी ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का कुल्लवी टोपी व मफलर पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम,पर्यावरणविद्व किशन लाल ठाकुर, ब्राम्हण पंचायत की प्रधान प्रोमिला ठाकुर और वार्ड पंच लोभी देवी आदि मौजूद रहे।