तूफान मेल न्यूज,मणिकर्ण। मणिकर्ण में इन दिनों पर्यटक सीजन का आगाज हो गया है लेकिन हर वर्ष की भांति पर्यटक सीजन आते ही समस्या भी शुरू हो जाती ही जैसे की ट्रैफिक जाम पर्यटकों का अभद्र व्यवहार इत्यादि । लेकिन मणिकर्ण में इन दिनों मणिकर्ण के पहले ही गुरुद्वारा के दूसरी तरफ मुख्य मार्ग पर कुछ लोगो द्वारा अवेध खोखानुमा तिरपाल से दुकानें बना दी है वह मनमाने रेट से चाय, मेगी ,खाना वह अन्य समान बेच रहे है गमनीय तो ये है कि न ही ये लोग यहां के स्थानीय है और न ही मणिकर्ण व्यापार मंडल के सदस्य है इन लोगो ने मुख्य मार्ग पर अपने खोले इस तरह से लगाए है की मणिकर्ण पहुंच कर भी घंटो जाम लग रहा है ।

वही स्थानीय लोगो की माने तो तीन साल पहले भी इन बाहरी लोगो ने यहां अवैध कब्जा कर खोखे बनाए थे लेकिन उस समय पी डब्लू डी विभाग हरकत में आया था वह इनके खोले तोड़े थे वह इनका समान जप्त किया था । लेकिन इस वर्ष फिर इन शरारती लोगो द्वारा पूरे मुख्य मार्ग के साथ कब्जा कर लिया है ।

वही स्थानीय लोगो की माने तो इनका कहना है की ये लोग पर्यटक को भी गुमराह करते है यदि ये अवैध खोखे पी डब्लू डी विभाग हटाती है तो निश्चय ही मणिकर्ण के समीप ट्रैफिक की समस्या ही खत्म हो जाएगी स्थानीय लोगो ने बताया कि इस विषय में जिला अधिकारी महोदय को भी दो तीन बारी पंचायत वह स्थानीय व्यापारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया

लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी हरकत न हुई वही विश्वसनीय सूत्रों की माने तो इनको न हटाने की बजह कुछ पी डब्लू डी विभाग के कर्मचारि है जो की इन अवैध कब्ज़ाधारियों से पैसे लेते है । वही स्थानीय लोगो वह व्यापार मण्डल के लोगो में इन अवैध कब्ज़ाधारीयो के प्रति काफी रोष है वह सरकार वह प्रशासन से गुजारिश करती है की शीघ्र अति शीघ्र इन अवैध कब्जाधारी को यहां से खदेड़े ।

हालांकि नायब तहसीलदार जरी को इन अवैध कब्जाधारियों को खदेड़ने के आदेश 18/11/2024 को थे लेकिन आज दिन तक भी कुछ नहीं हुआ। जब नायब तहसीलदार जरी से इस विषय में बात करनी चाही तो वे मीटिंग में वयस्त थे जिस कारण पूरी बात नहीं हो पाई।