यशपाल ठाकुर तूफान मेल न्यूज, आनी। पुलिस थाना निरमंड के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी निथर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सराहर में गश्त के दौरान एक चिकन की दुकान की तलाशी के दौरान 5 बोतलें देशी शराब बरामद की है। इस संदर्भ में नीलम ठाकुर निवासी गाँव शमोह डाकघर शारवी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना निरमंड में मामला दर्ज किया गया है ।
Related Posts

कराणा गाँव की नैन्सी शर्मा बनी एम्स में नर्सिंग ऑफिसर
- Tufan Mail
- May 22, 2025
- 0