5.71 ग्राम चिट्टा सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार, मामला दर्ज

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, बिलासपुर

जिला बिलासपुर के बरमाणा पुलिस थाने द्वारा जबल पुल के पास नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नंबर एचपी 24C 8620 की चेकिंग के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से 5.71 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।

आरोपी पंकज कुमार, पुत्र ख्यालीराम, गाँव शेयर डोबा, डाकघर डोबा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश, उम्र 30 साल और दूसरा आरोपी शिव कुमार, पुत्र बालक राम, निवासी गांव मौम डाकघर धरततोह, तहसील सदर, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश, उम्र 34 साल से बरामद हुआ है।बरमाणा थाना में मामला दर्ज कर दिया गया है। नशे के खिलाफ हमारी जंग जारी है और आम जनता से भी अपील है कि वो भी हमारा साथ दें। किसी भी प्रकार की नशे की जानकारी के लिए व्हाट्सएप करें 76509-50401।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!