तुफान मेल न्यूज, मंडी
मंडी जिला के पंडोह मे आज रविवार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी पंडोह डैम में गिर गई है जिसमे एक महिला की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार पंडोह निवासी डोला राम अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में परिवार सहित कुकलाह से पंडोह आ रहा था। जब गाड़ी स्टीमर यार्ड के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पंडोह डैम में जा गिरी। गाड़ी में 39 वर्षीय निर्मला देवी, 16 वर्षीय वैशाली और 68 वर्षीय मथरा देवी भी सवार थीं।

वहां मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभाव से बचाव कार्य शुरू किया और गाड़ी सहित डैम में डूबे लोगों को बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें एम्बुलैंस के माध्यम से घायलों को जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया, जहां मथरा देवी की मौत हो गई। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है तथा दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।