तुफान मेल न्यूज, भुन्तर
पुलिस ने पार्वती वैली में छेंऊर रोड पर एक नाबालिग से 580 ग्राम चरस बरामद की है। नाबालिग से यह चरस कहां से आई इसकी छानबीन पुलिस ने शुरू कर दी है। नाबालिग से चरस पकड़े जाने पर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। पुलिस के अनुसार पुलिस की एक टीम छेंउर मार्ग पर गश्त पर थी। इस दौरान एक नाबालिग पुलिस को पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रोका तो ठंड में उसे पसीना आने लगा। इस पर पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चरस बरामद हुई जो 580 ग्राम निकली। पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने खबर की पुष्टि की है।