देवता शनचुल् महादेव और श्री नाग देवता का हुआ भव्य मिलन
तुफान मेल न्यूज, सैंज
देखें वीडियो,,,,,
सैंज घाटी के शांगड के अधिष्ठाता देवता शंगचुल महादेव आज लगभग 25 वर्षों बाद एतिहासिक परिक्रमा ( फेरे ) को अपने मूल स्थान शांगड से निकल गए हैं. देवता का एतिहासिक परिक्रमा देव स्थान से शुरू हुई.

देवता व देव हारिया न आज सुचेहण् गाँव में पहुँच गए हैं और पहुँचते ही देवता शनचुल् व देवता श्री नाग का भव्य मिलन हुआ. रात्रि ठहराव भी आज यहीं होगा दोनों देवताओं का सुचेहन पहुँचने पर भव्य मिलन हुआ. देवता शंगचुल् महादेव के देवलू व हारी यान गौरव राणा ने बताया की देबता का यह परिक्रमा व फेरे का एक महीने तक चलेगा और यह फेरा लगभग 25 वर्षों बाद हो रहा है.

उन्होंने बताया की शंगचुल् महादेव देव परम्परा का निर्वहन करते हुए आगे बड़ेंगे अपनी . देव यात्रा के दोरान अगला पड़ाव बनोगी, देउरी, बागी श्याडी, शेन्शर्, कनौन, रैला,बनाउगी, मैल, मझान, तथा शाक्टि जायेंगे और सभी स्थानों पर देव परंपरा का निर्वहन करेंगे जगह जगह रात्रि ठहराव भी होगा.

एक महीने तक देव परिक्रमा चलेगी व जोगणि माता के पवित्र स्थानों सहित माता लपाह गाँव से होते हुये यह शुभ फेरा सम्पूर्ण होगा