भुट्टिको में अखिल भारतीय सहकारिता दिवस की धूम,पूर्व मंत्री सत्यप्रकाश ठाकुर ने लहराया ध्वज


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।

देश की अग्रणी बुनकर सहकारी सभा भुट्टिको में आज अखिल भारतीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में सभा के बुनकरों, कर्मचारियों, सहकारी विभाग के अधिकारियो, कुल्लू वैली रिजनल सोसाईटी के निदेशक व अधिकारी, जिल़ा सहकारी संघ के निदेशक, देव भूमि सहकारी सभा और सहकार बंधुओं द्वारा बडे़ धूम-धाम से मनाया गया।

इस अवसर पर पूर्व वागवानी मंत्री एवं सभा अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने सहकारी ध्वज फहराया तथा बुनकरों द्वारा सहकारिता गीत गाया। सत्य प्रकाश ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि जहॉ सहकारिता दिवस पूरी दुनिया में एक जूलाई से सात जुलाई तक मनाया जाता है

वही भारतवर्ष में यह 14 नबम्बर से 20 नवम्बर तक मनाया जाता है क्यांेकि भारतवर्ष के पहले प्रधानमंत्री स्व0 पडिंत जवाहर लाल नेहरू ने सहकारिता को नई दिशा दी व सभी को सहकारिता आंदोलन से जोडने का अभूतपूर्व कार्य किया है,जिस कारण ही भारतवर्ष में सहकारिता दिवस उनके जन्म दिवस 14 नबम्बर से आरम्भ होकर एक सप्ताह तक चलता है। उन्होनें कहा कि आज़ हम यहॉ पर 71वे सहकारिता दिवस को भुट्टिको परिसर में मना रहे हैं। हमें खुशी है कि हमारी सभा भुट्टिको देश की लगभग 7.94 लाख सहकारी सभाओं में से एक चमकता सितारा है जिसने प्रदेश, देश और दुनिया में अपना नाम स्थापित किया है जो क् िगौरव का विषय है। ठाकुर वेदराम के आदर्शो को याद करते हुए उन्होनें कहा क् िहथकरघा और बुनकर उद्योगों को नये आयाम तक पहुंचाने में उनके वताये मार्ग से हमें एक नई दिशा प्राप्त हुई है।

उन्होने भुट्टिको के सफर का प्रारम्भ से लेकर आज़ तक का विस्तृत व्यखान करते हुए प्रबंधन और सदस्यों को सुदृढ़ नेतृत्व के महत्व के बारे मेें भी जानकारी प्रदान की। देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहकारिता मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह की सहकारिता के प्रति संजीदगी के बारे उन्होने कहा क् िदेश में नये मंत्रालय की स्थापना से हमें आगे बढ़ने की अच्छी उम्मीद है। मन की बात प्रसिद्ध कार्यक्रम के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार भुट्टिको के उत्पादों और गर्म कपड़ों की प्रशंसा की है, सचमुच ही भुट्टिकों के लिए उनका यह उद्धवोदन जीवन पर्यन्त पुरस्कार से कम नही है। प्रदेश के युवा कर्मठ मुख्यमंत्री श्री सुखविन्द्र सिंह सुख्खू उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होने हिमाचल प्रदेश सरकार सचिव सहकारिता पंजीयक सहकारी संभाए हि0प्र0 सहकारिता विभाग, उप पंजीयक सहकारी सभाएं मण्डी, सहायक पंजीयक सहकारी संभाए कुल्लू का विशेष आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। कोविड तथा गत वर्ष की वाढ़ आपदाओें से प्रभावित हुए व्यवसाय में कामगार कर्मचारियों के रोजगार के सुरक्षित रखने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये है जो किसी चुनौती से कम नही हैं। भुट्टिको में आई संकट की घड़ी में सदस्यों के द्वारा जो आर्थिक सहयोग दिया गया है उसके लिए ठाकुर सत्य प्रकाश ने विशेष आभार और धन्यवाद करते हुए कहा क् ियही एक सच्चे सहकारिता की पहचान है। भुट्टिको अपने व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए ऑनलाईन एमाजोन,गोकूप, एजियों जैसे सोशल प्लेटफार्म का बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर रही है जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहें हैं।

इसके साथ-2 भुट्टिको नैशनल हैंडलूम एक्सपो राष्ट्रीय प्रदर्शनियों तथा अंर्तराष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भाग लेकर निर्यात की दिशा में कार्य कर रही है। इस अवसर पर बुनकरों द्वारा गीत की आर्कषक प्रस्तुति से उपस्थित सहकार बंधुओं को झूमने पर विवश किया तथा सहकारिता के प्रति एक नई संरचना की उत्पति के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में प0 नेहरू के चित्रों पर पुष्पाजंलि भेंट कर सहकारिता के प्रति उनके स्नेह और सम्पर्ण को याद किया गया। सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य सभी को लडडू वाटे गये।
इस अवसर पर कागड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक की निदेशक प्रेमलता ठाकुर, सहकारी विभाग से निरीक्षक अमित शर्मा, कुल्लू जिला सहकारी संघ के निदेशक ओम चन्द, देवी सिंह ठाकुर, धनी राम तथा विशेष आंमत्रित सदस्य बलदेव ठाकुर, कुल्लू वैली रिजनल सोसाईटी के निदेशक द्वारिका ठाकुर, देवी दयाल ठाकुर व महाप्रबंधक रोहित शर्मा, देव भूमि सहकारी सभा की अध्यक्ष शिवानी ठाकुर, पूर्व जिला वन अधिकारी चन्देल, दुर्गा सिंह, भगवान सिंह सभा के सभा उपाध्यक्ष मोहर सिंह, निदेशक निर्मला देवी, ईन्दा देवी, कलावती, टिकम राम, आत्मा राम, मदन लाल, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर महाप्रबधक किशन चन्द, सूरती देवी, अनूज ठाकुर, दिनेश ठाकुर, कविता ठाकुर नीना ठाकुर, वीना देवी, ओम प्रकाश, गौरव ठाकुर, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र, मनीष, सोहन सिह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी व बुनकर सदस्यों सहित भारी संख्या में सहकार बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!