तुफान मेल न्यूज, मनाली.
मनाली में एक व्यक्ति ने आज आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान चमन लाल पुत्र छांगू राम निवासी गांव व डाकघर कंज्याण, तहसील भोरंज व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। चमन लाल मनाली में गाड़ी चलाता था तथा अलेउ में किराए के कमरे में रहता था।

सोमवार को थाना में अलेउ निवासी रिंकू ने सूचना दी कि अलेउ पैट्रोल पंप के पास जिस बिल्डिंग में वह रहता है उस बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल का किराएदार 2-3 दिन से नहीं दिखा है और न ही दरवाजा खोल रहा है। रिंकू ने चमन के भाई बिक्की को भी इस घटना की जानकारी दी तो चमन के भाई ने दरवाजा तोड़ने की बात कही। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

मौके पर मौजूद रिंकू राय पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव फुंगरता, डाकघर सनहूं, तहसील पालमपुर व जिला कांगड़ा ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी चमन लाल का दरवाजा अंदर से बन्द है और वह दरवाजा खोल नहीं रहा है। पुलिस ने स्थानीय वार्ड पंच मोहन सिंह सहित रिंकू राय और सन्दीप ठाकुर की मौजूदगी में चमन लाल के क्वार्टर के दरवाजे को तोड़ा तो चमन लाल अपने कमरे के अन्दर पंखे में फन्दा लगाकर लटका हुआ पाया गया।पुलिस ने चमन के चाचा के लड़के की मौजूदगी में आगामी कार्रवाई अमल में लाई। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।