बच्चों को उद्देश्य सामने रखकर बढ़ना चाहिए आगे:नकुल खुल्लर,मोनाल हिमालयन पब्लिक स्कूल का कार्यक्रम सपन्न

Spread the love

तूफान मेल न्यूज, कुल्लू

https://youtu.be/BrAu3l0PLJs?si=1QH70BzxGlR9EkLF

https://youtu.be/BrAu3l0PLJs?si=MqzVPe2GzQbfP09W

बच्चों को अपना उद्देश्य सामने रखकर आगे बढ़ना चाहिए। कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है जब उद्देश्य सामने हो। यह बात आवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता एवं होटल ताज बड़ा गढ़ के मैनेजिंग डायरेक्टर नकुल खुल्लर ने यहां मनाली में मोनाल हिमालयन पब्लिक स्कूल के बच्चों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कही। वे यहां स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

इससे पहले स्कूली छात्रों व अध्यापकों ने उनका यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दिप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि आज का बच्चा कल का देश का भविष्य है। बच्चा जो कुछ बनना चाहता है उस पर खरी मेहनत करनी चाहिए और गोल सामने होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि तारगेट को भेदना कोई मुश्किल कार्य नहीं है और सभी बच्चों को आगे बढ़ना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!