तूफान मेल न्यूज ,यशपाल ठाकुर आनी
राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला नमहोंग में बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सीसे प्रधानाचार्य केहर सिंह ठाकुर की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल आयोजन रहा। बाल मेले में केंद्र पाठशाला नमहोंग के अधीनस्थ चार प्राथमिक पाठशालाओं के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां बच्चों से करवाई गई। इसमें एकल गान, समूहगान, लोक नृत्य, म्यूजिकल चेयर, कविता पाठ, कहानी, योगा, साइंस प्रोजेक्ट आदि अलग-अलग गतिविधियां कक्षा बार करवाई गई।
मुख्यातिथि कार्यकारी प्रधानाचार्य केहर सिंह ठाकुर ने बच्चों को संबोधित किया। प्रतिभागी छात्रों में से विजित प्रतिभागियों को पारितोषिक के लिए राशि अपनी नेक कमाई से बच्चों को दान की। उन्होंने प्रतियोगिताओं के विजेता रहने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।

इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नमहोंग से प्रवक्ता सौरव ठाकुर, ममता ठाकुर, रिचा ठाकुर, नरेश ठाकुर , सुरेंद्र ठाकुर, नरेंद्र कुमार, टी सी शर्मा, केंद्र प्रमुख शिक्षिका शांति देवी तथा शिक्षक जय चंद शर्मा, तारा चंद ,जय सिंह , सतपाल ठाकुर, रजनी ठाकुर, राकेश कुमार, राज ठाकुर आदि कार्यकम में मौजूद रहे। सभी पाठशालाओं की विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य व अभिभावक और एमडीएम वर्कर, एमटीएस वर्करों ने भरपूर सहयोग दिया ।