तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। कुल्लू जिला के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल शांघड़ जाने बाली खटारा बस रास्ते में बार-बार खराब हो रही है। जिस कारण आम जनता,स्कूली व कॉलेज के छात्रों के अलावा पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

शांघड़ गांव के ग्रामीणों ने बताया कि धार्मिक पर्यटन स्थल शांघड़ को एक खटारा बस लगाई गई है जो हर दिन खराब हो रही है और रास्ते में ही खड़ी करनी पड़ रही है। जिस कारण सवारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण रुपिंदर राणा गुर,प्रधान गुड्डी चौहान,उप प्रधान इंद्र सिंह राणा,गीता राणा,गौरव राणा,सौरव राणा,बलदेव राणा,धर्मपाल,रोशन चौहान वार्ड सदस्य,रमेश,पृथी वार्ड सदस्य,ताराचंद आदि ने बताया कि सोमवार को भी यह बस रास्ते में खराब हो गई है और सवारियों को परेशानी झेलनी पड़ी है। इसके अलावा स्कूली व कॉलेज जाने बाले छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि धार्मिक पर्यटन स्थल के दर्शन करने बाले श्रद्धालुओं को भी रास्ते से बापस जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दो दिनों से यह बस शांघड़ पहुंच ही नहीं पाई है।

जबकि चार दिन पहले भी यह बस खराब होकर रास्ते में ही रुक गई थी। ग्रामीणों ने कहा कि शांघड़ की सड़क संकरी व तंग है और खतरनाक मोड़ व पहाड़ी रास्ता है इसलिए यहां को नई बस भेजनी चाहिए ताकि दुर्घटना की आशंका भी कम हो। ग्रामीणों ने सरकार,प्रशासन व विभाग से मांग की है कि धार्मिक पर्यटन स्थल शांघड़ को नई बस भेजी जाए ताकि यहां आने बाले पर्यटकों को सुविधा मिले और स्थानीय लोगों को परेशान न होना पड़े।