तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
पुलिस थाना सदर कुल्लू में अभियोग संख्या 278/24 अन्तर्गत धारा 305,331(3) BNS दर्ज हुआ था। जिसमें अन्वेषण को दौरान उच्च अफसरानवाला के उचित दिशा-निर्देशों के अनुसार पुलिस टीम ने वारदात को अन्जाम देने वाले शातिर आरोपी चैन सिंह (45 बर्ष) पुत्र मदी सिंह निवासी केन्थ डाकघर टिक्करी तहसील नयनबाग जिला टिहरी गड़वाल उत्तराखंड को तलाश करके 25.10.2024 को विकासनगर उतराखण्ड में नियमानुसार गिरफ्तार करके कुल्लू लाया गया है तथा चोरीशुद्दा चांदी के बर्तन/सामान जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है बरामद किये गये है।

आज 26.10.2024 को आरोपी चैन सिंह उपरोक्त को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जा रहा है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।