तूफान मेल न्यूज , केलांग
माननीय राजस्व,बागवानी व जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 24 अक्टूबर से लाहौल स्पीति के प्रवास पर रहें गे।रकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जनजातीय विकास मंत्री श्री जगत सिंह नेगी 24 अक्टूबर को सुबह 11बजे एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर कुकुमसेरी में शैक्षणिक खंड एवं छात्र-छात्राओं के छात्रावास भवन की आधारशिला रखेंगे। शाम 5 बजे उप मंडल पांगी के लिए रवाना होंगे।

26 अक्टूबर को केलांग मुख्यालय में 11:45 बजे पूर्वाहन उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और साथ में वन अधिकार अधिनियम 2006 की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।
मंत्री जी का रात्रि ठहराव केलांग में रहेगा।
27 अक्टूबर को वह केलांग से काजा के लिए सुबह 9:00 रवाना होंगे।
28 अक्टूबर को सुबह10 बजे रंगरीक में निर्माणाधीन 2 मेगावाट सोलर प्लांट का निरीक्षण करेंगे और 11 बजे अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत वन अधिकार अधिनियम 2006 की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे। रात्रि ठहराव विश्राम गृह ताबो में रहे गा और 29 को कल्पा किन्नौर के लिए रवाना होंगे।