तूफान मेल न्यूज , कुल्लू
पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने आशा क्लव सरवरी के समीप गशत के दौरान हरजीन्द्र सिंह (55 वर्ष) पुत्र करतार सिंह निवासी नजद बस स्टैंड मन्जीत नगर वार्ड न0 46 डाकघर अबदुलापर वस्ती जिला लुधीयाना (पंजाब) कब्ज़ा से 4.2 ग्राम चिट्टा/हेराईन बरामद की है । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है ।