तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने रथ मैदान में स्थापित की गई हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया। इन लाइट के लगने से रथ मैदान रात्रि के समय पर्याप्त मात्रा में रोशनी उपलब्ध होगी। इसके चलते रात्रि के समय खेलों के आयोजन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उद्घाटन के अवसर पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने हाइ मास्ट लाइट प्रदान करने के लिए मलाणा प्रोजेक्ट कंपनी लि. जरी का आभार जताया। इन लाइट की कीमत 15 लाख रुपए है और इनको दो दिनों के भीतर स्थापित किया गया है।

उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों का भी लाइट समय पर स्थापित करने के लिए आभार जताया।