दशहरा के दौरान भुंतर पुल को अस्थाई तौर पर बहाल करने की , की मांग
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू ।
देखें वीडियो ,,,
निजी बस ऑपरेटर यूनियन कुल्लू के महासचिव विनय गोयल ने कहा है कि बस अड्डा कुल्लू की सड़क के हालत खराब हैं। सड़क पूरी तरह से गढ़ों में तबदील है और दशहरा उत्सव आने को है। लेकिन दशहरा कमेटी व प्रशासन इस मामले में खामोश है। उन्होंने कहा कि दशहरा से पहले बस अड्डे की हालत सुधारी जानी चाहिए और गढे भरे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बसों की आवाजाही जो दशहरा के दौरान बंद की जाती है उससे हमें भारी परेशानी हो रही है। क्योंकि पहले भुंतर पुल था जिस कारण बसें भुंतर पहुंचती थी लेकिन पुल न होने के अब बसें पनारसा पहुंचती है जिस कारण बस ऑपरेटरों के अलावा सवारियों को भी परेशानी होती है। इसलिए दशहरा के दौरान भुंतर पुल को अस्थाई तौर पर बहाल करना चाहिए।