9 अक्टूबर को सप्तम नवरात्र में रखी जायेगी नींव ,11 अक्टूबर को होगा विशाल भंडारा
तुफान मेल न्यूज, आनी
उपमंडल मुख्यालय आनी में स्थित दशकों पुराने मां दुर्गा के मन्दिर को जल्द भव्य रूप दिया जाएगा।काष्ठकुणी शैली में बनाये जाने वाले इस नए मन्दिर भवन की 9 अक्टूबर को सप्तमी के दिन नींव रखी जायेगी। जिसकी तैयारियां जोरों पर है। यह मंदिर दुर्गा माता मन्दिर कमेटी, व्यापार मंडल और आनी कस्बे में माता के अधिकार क्षेत्र में आने वाले लोगों और आमजन के सहयोग से बनाया जा रहा है।

काष्ठकुणी शैली में बनने वाले करीब 40 फिट ऊंचाई वाले और 3 मंजिला ऊंचे भवन में लकड़ी पर बेहतरीन नकाशी की जाएगी।जबकि हर वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी राम नवमी को दुर्गा माता मन्दिर आनी में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।जिसमें आनी कस्बे के अलावा क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु प्रसादा छकेंगे।जिसकी तैयारियों को लेकर दुर्गा माता मंदिर आनी के परिसर में दुर्गा माता मन्दिर कमेटी,व्यापार मंडल के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने मिलकर एक बैठक आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता मन्दिर कमेटी आनी के अध्यक्ष वीरेंद्र मल्होत्रा ने की ।जबकि व्यापार मंडल आनी के प्रधान विनोद चंदेल भी बैठक में उपस्थित रहे।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवरात्रों में सप्तमी के दिन 9 अक्टूबर को मन्दिर के नए भवन की नींव रखी जायेगी और नवरात्रों में 3 दिन हवन पाठ के बाद 11 अक्टूबर को नवमी के अवसर पर पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन होगा। आपको बता दें कि आनी के दुर्गा माता मंदिर में दुर्गा माता मंदिर कमेटी, व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों की सहायता से पिछले करीब 4 दशकों से यह भंडारा आयोजित किया जाता आ रहा है। जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसादा ग्रहण करते हैं।इस बैठक में संजय शर्मा,भारत भूषण गुप्ता,धर्मेंद्र गुप्ता,राजू शर्मा,किरत राम शर्मा,शिवराज शर्मा,ललित सोनी,नंद लाल शर्मा,बलविंद्र मोहन शर्मा,नवीन गुप्ता, ,गुलाब ठाकुर,रिंकू सूद,युवराज हैपी आदि उपस्थित थे।