कुल्लू के जिला मुख्यालय में स्थित क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज में अहिंसा दिवस का आयोजन

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, कुल्लू

कुल्लू के जिला मुख्यालय में स्थित क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज में अहिंसा दिवस का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस 2 अक्टूबर को मनाया जाता है, जो भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नेता और अहिंसा के दर्शन और रणनीति के अग्रदूत महात्मा गांधी का जन्मदिन है।

अहिंसा का सिद्धांत जिसे अहिंसक प्रतिरोध के रूप में भी जाना जाता है सामाजिक या राजनीतिक परिवर्तन प्राप्त करने के लिए शारीरिक हिंसा के उपयोग की अस्वीकार करता है। अक्सर “आम लोगों की राजनीति’ के रूप में वर्णित, सामाजिक संघर्ष के इस रूप को सामाजिकन्याय के अभियानों में दुनिया भर की बड़ी आबादी द्वारा अपनाया गया है।

स्टूडेंट्स ने नाटिका के माध्यम से अहिंसा के प्रति सभी को जागरूक किया कि कैसे हिंसा का विरोध करके भी अहिंसा के मार्ग से बड़ी से बड़ी मुश्किलों को दूर किया जा सकता है।इस उपलक्ष्य पर क्रिश्चियन नर्सिंग की सभी टीचर्स एसोसिएट डायरेक्टर कुमारी ज्योति मार्या मसीह, प्रधानाचार्या कुमारी करिश्मा बौद्ध, उप प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी शर्मा, श्रीमती मनीषा, श्रीमती सुमन, श्रीमती हीना ठाकुर, श्रीमती धुली शर्मा, श्रीमती अनुजा कोहली, श्रीमती भुवनेश्वरी कश्यप, कुमारी प्रिया ठाकुर कुमारी भव्या शर्मा,

श्रीमती प्रोमिला, कुमारी दीपिका, कुमारी सुनैना, श्रीमती रुचिका, श्रीमती पूजा, श्रीमती प्रोमिला ठाकुर, श्रीमती समृति शर्मा, श्रीमती रोहिनी ठाकुर वर्मा आदि ने सभी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया। अंत में संस्थान के प्रबंधक निर्देशक श्री सुखदेव मसीह ने सभी स्टूडेंट्स को महात्मा गांधी की जीवन गाथा के बारे में बताया और अहिंसा के प्रति जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!