तूफान मेल न्यूज , आनी :- मंगलवार को एचडीएफसी बैंक आनी के सौजन्य से
हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी में बैंकिंग संबंधित जानकारी बांटी गई।
इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक आनी के ब्रांच मैनेजर जितेंद्र ठाकुर द्वारा बच्चों को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओ को ई बैंकिंग,खाता संबंधी जानकारी,नकद जमा,नियमित बिल भुगतान, मोबाइलों के लिये रीलोड वाउचरों की खरीद,छोटा / लघु विवरण ,पिन परिवर्तन,चेक बुक के लिए अनुरोध, चेक बाउंस आदि सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी ।

उन्होने बताया की बैंकों को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है क्योंकि वे देश की आर्थिक स्थिति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत में बैंकों को चार प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है – केंद्रीय बैंक, वाणिज्यिक बैंक, विशेष बैंक और सहकारी बैंक।
हालाँकि बैंक कई काम करते हैं, लेकिन उनकी मुख्य भूमिका उन लोगों से धन लेना है जिन्हें पैसे की ज़रूरत है , जिन्हें जमाराशि कहा जाता है । उन्हें जमा करना और उन्हें उन लोगों को उधार देना जिन्हें धन की ज़रूरत है।

इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक आनी के ब्रांच मैनेजर जितेंद्र ठाकुर के साथ संजय छोटू, हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी के प्रधानाचार्य देवेंदर ठाकुर सहित विद्यालय के अन्य अध्यापक व गैर शिक्षक मौजूद रहे।
