Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,केलांग।
लाहुल-स्पीति जिला परिषद चुनाव परिणाम वेहद रोचक रहे। जिला परिषद सिस्सू वार्ड के लिए हुए उप चुनाव में कांग्रेस समर्थित निर्मला देवी ने चुनाव जीत लिया है। जिस कारण कांग्रेस में खुशी व जश्न का माहौल है। निर्मला देवी को कुल 794 मत पड़े जबकि सरिता को 440 पर संतोष करना पड़ा।
पांचवे व अंतिम राउंड में निर्मला के कुल मत 794,सरिता के कुल मत 440 रहे। जबकि नोटा को 08 व 5 वोट रिजेक्ट हुए। पहले राउंड में कांग्रेस की निर्मला देवी 12 मतों से आगे रही। निर्मला को 132 व सरिता को 120 मत पड़े। दूसरे राउंड में सरिता ने बाजी मारी और सरिता को 279 व निर्मला को 227 मत पड़े। वहीं तीसरे राउंड में फिर से कांग्रेस समर्थित निर्मला देवी सरिता देवी से आगे निकल गई। निर्मला को 414 मत पड़े और सरिता 367 पड़ रुक गई। नोटा को 5 मत पड़े और 2 वोट रिजेक्ट हुए। जबकि चौथे राउंड में निर्मला काफी आगे निकल चुकी है।
निर्मला के कुल मत 627 हो गए हैं जबकि सरिता 408 पर अटक गई है। अब अंतिम राउंड है और निर्मला की जीत लगभग तय थी। अंतिम पांचवे राउंड में निर्मला को गौर रहे कि सिस्सू वार्ड से पहले एमएलए अनुराधा राणा जिला परिषद सदस्य थी। एमएलए बनने के बाद यह सीट खाली हो गई जिस कारण यहां उपचुनाव हुए और आज वीडियो कार्यालय केलांग में मतगणना हो रही है