Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
मेले के अंतिम दिन होगी महिलाओं की महानाटी लवी मेला कमेटी ने बैठक में लिए कई अहम निर्णय
सिराज उत्सव मेले में स्टार कलाकार तथा देशभर के पहलवान लेंगे भाग
तुफान मेल न्यूज, आनी :- आउटर सिराज क्षेत्र का प्रमुख लवी मेला सिराज उत्सव इस वर्ष 2 नवंबर से 4 नवंबर तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके सफल आयोजन को लेकर लोक निर्माण विभाग बिश्राम गृह आनी में सोमवार को मेला कमेटी की अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा ने की। सिराज उत्सव मेला कमेटी के महासचिव शिवराज शर्मा ने सिराज उत्सव मेला 2023 में किये गये आयोजन बारे रिपोर्ट प्रस्तुत की।
और इस वर्ष 2024 में होने बाले आयोजन का प्रारूप सामने रखा। बैठक में अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा ने कहा कि इस बार लवी मेला सिराज उत्सव क्षेत्र के आराध्य गढपति देवता शमशरी महादेव के सानिध्य में नये रंग रूप में मनाया जायेगा। मेले का शुभारंभ 2 नबंबर को होगा। जिसमें देवता शमशरी महादेव.देवता पनेवी नाग तथा देवता कुलक्षेत्र महादेव ओलवा के पूरे लाव लश्कर के साथ शोभायमान होंगे। मेले का मुख्य आकर्षण दंगल प्रतियोगिता इस वर्ष 4 नवम्बर के बजाय 3 नवम्बर होगी। जिसमें समूचे उतरी भारत के विभिन्न अखाड़ों के नामी गरामी पहलवान भाग लेंगे। जबकि मेले के अंतिम दिन 4 नबम्वर को महिला मंडलों की लोक नृत्य प्रतियोगिता होगी और उसके बाद महिलाओं की प्राईड ऑफ आनी के नाम से महानाटी भी होगी। जिसमें आनी ब्लॉक की करीब 5000 महिलाएँ शामिल होंगी। जिसके लिए आनी ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों से महिला मंडलो को आमंत्रित किया जायेगा। मेला कमेटी अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा ने बताया कि सिराज उत्सव लवी मेला में इस वर्ष तीन सांस्कृतिक संधाएं होंगी। जिसमें 2 नवंबर को मेले की पहली रात्रि सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों. सहित शिमला मंडी.कुल्लू के स्टार गायकों को मौका दिया जाएगा। जबकि 3 नवंबर की स्टार नाईट में भी प्रदेश के स्टार कलाकार शामिल होंगे। वहीं मेले की अंतिम 4 नबम्वर की संध्या को स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होंगी। कलाकारो की सूची अगामी बैठक में जारी की जाएगी । मेला कमेटी अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा ने बताया कि लवी मेला सिराज उत्सव में इस वर्ष 4 नवम्बर की संध्या को पारंपरिक वेश भूषा पर आधारित मिस आऊटर सिराज के नाम से 18 से 28 वर्ष के मध्य आयु वर्ग की युवतियों की फैशन शो प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। जिसके तीन विजेताओं को मेला कमेटी की ओर से आकर्षक ईनाम दिये जायेंगे। वहीं मेले में इस वर्ष लोक गायन के प्रोत्साहन हेतू वायस ऑफ आनी के नाम से कलाकारों का चयन भी होगा। उन्होंने बताया कि सिराज उत्सव लवी मेला के सफल आयोजन के लिए जल्द विभिन्न कमेटियों का गठन किया जायेगा और मेले के सफल संचालन के लिए एसडीएम आनी की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों के साथ मेला कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक जल्द आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल आनी तथा अन्य सभी सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाएं इस उत्सव में शामिल होंगी। इस बैठक् में मेला कमेटी अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा.महासचिव शिवराज शर्मा.सचिव महेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष सत्यापाल ठाकुर.संचालन समिति प्रभारी सतपाल ठाकुर. ग्राम पंचायत आनी के प्रधान लाल सिंह, उप प्रधान सुभाष ठाकुर, प्रधान बंसी लाल, दंगल प्रभारी हुकम चन्द चौधरी, ओम प्रकाश फौजी, शेर सिंह, रमेश ठाकुर, गुमत राम राणा, कपिल, मार्केन्डे, उप प्रधान प्रताप ठाकुर, दीवान चन्द, प्रताप पोखरी, दीवान सिंह दिपु, नरोतम ठाकुर, नवनीत, दयाल, विनोद, राधा कृष्ण , गीता राम,एल आर अग्रवाल, ललित शर्मा, अमर राठौर, के अलावा कारदार् टीसी ठाकुर, प्रेम शर्मा और माल सिंह सहित मेला कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।