15 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक शिमला के जुब्बल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगी भाग
दोनों लड़कियों ने किया स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन
तुफान मेल न्यूज, बंजार.
बन्जार उपमण्डल के अन्तर्गत आने वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल थाटीबीड की छात्राएँ स्नेहा और तनीषा ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने का गौरव प्राप्त किया है। स्नेहा का चयन वॉलीबॉल में और तनीषा का चयन कबड्डी में हुआ है।

ये दोनों बेटियाँ कुल्लू जिला की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी और 15 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक शिमला के जुब्बल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।स्नेहा और तनीषा ने जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उनका चयन कुल्लू जिला की टीम में हुआ है। इनकी सफलता ने न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य सलिन्दर कुमार और डीपीई (फिजिकल एजुकेशन के अध्यापक) राजेश कुमार ने दोनों बेटियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।