तुफान मेल न्यूज,आनी:- हिमालयन मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में शिक्षा ले चुकी छात्रा कुंजम गिरी ने क्रिकेट जगत में बहुत बड़ा नाम कमाया है । बताते चलें कि कुंजम गिरी राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बन चुकी है। वर्तमान में कुंजम हिमाचल प्रदेश की अंडर-19 टीम की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

जबकि यह लड़की अंडर-15 में हिमाचल प्रदेश की टीम की कप्तानी भी कर चुकी है। हालांकि कुंजम गिरी की दसवीं तक की शिक्षा आनी में स्थित हिमालयन मॉडल स्कूल से हुई है। आनी में स्थित एकमात्र निजी विद्यालय है जो कि क्रिकेट अकादमी से कनैक्टड है। बताते चलें कि कुंजम गिरी बीसीसीआई द्वारा आयोजित टी-20 प्रतियोगिता जो रांची में होने जा रही है उसमें हिमाचल प्रदेश की टीम से भाग लेंगी।

कुंजम गिरी की इस कामयाबी पर हिमालयन शिक्षा समिति आनी के अध्यक्ष रफ्तार ठाकुर , पूरी समिति तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर सहित समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं दीं हैं। छात्रा की इस उपलब्धि से पूरे आनी क्षेत्र में खुशी लहर है। एचपीसीए क्रिकेट अकादमी आनी की खिलाड़ी कुंजम गिरि बहुत सारी ऊंचाई छुए एचपीसीए क्रिकेट अकादमी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।