तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
जिला कुल्लू की राफ्टिंग एसोसिएशन बबेली के मुख्या सलाहकार जगरूप नेगी ने राफ्टिंग के सभी ऑपरेटरों ने प्रशासन से आग्रह किया है की शुक्रवार को एसोसियेशन की मीटिंग मे पास किया जाए कि राफ्टिंग अंतिम पॉइंट वैष्णो देवी मंदिर के पास राफ्टिंग पार्किंग से रेहड़ि- फडीयां उठाई जाए। और उन लोगों को सख्त हिदायत दी जाए कि दोबारा यहां रेहड़ी -फडी न नहीं लगाई जाए ।

उन्होंने बताया कि वहाँ पर पर्यटकों को गाड़ी पार्क करने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पर्यटकों को अपने वाहन रोड मे पार्क करने पड़ते है जिस कारण उन के वाहनों के चालान होते है और सड़क में वाहन खड़ा होने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है! नेगी ने बताया कि कई बार यहां दुर्घटना भी चुकी हैं । पिछली वार भी प्रशासन ने इन्हें यहां से हटाने के निर्देश दिए थे। इस वार फिर यहां इन लोगों ने रेहड़ी फडी लगा दी है जो कि गम्भीर मसला है । नेगी ने बताया कि सभी राफ्टिंग पॉइंटो पर सब कमेटियों को मान्यता दी है कुल्लू वेली राफ्टिंग एसोसिएशन का काम है कि बह बड़े बड़े इवेंट करवाये और सभी जगह के राफ्टिंग पॉइंटो की समस्या के बारे मे सरकार से बातचीत करे l