उदयपुर में राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकर बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ करेंगे बैठक,लघु बचत पर देंगे टिप्स,एसडीएम केशव राम

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, केलांग

जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में लघु बचत को बढ़ाने देने के लिए राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकर बोर्ड हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ कल घाटी के दौरे पर आ रहे हैं। एसडीएम उदयपुर केशव राम ने बताया कि लोगों में लघु बचत के प्रति जागरूक करने के मकसद से उदयपुर में वीरवार को कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

सुबह 11 बजे उदयपुर एसडीएम कार्यालय के मीटिंग हाल में आयोजित की जाएगी। एनएसएसए के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे। कार्यशाला में जन प्रतिनिधि और लघु बचत से जुड़े एजेंट शामिल रहें गे । कार्यशाला में लघु बचत को बढ़ाबा देने के संदर्भ में टिप्स दिए जायेंगे। केशव राम ने कहा कि आज के दौर में लघु बचत महत्व और बढ़ गया है। कहा कि लघु बचत की आदत स्कूली स्तर पर बच्चों में शुरू करना जरुरी है। कहा कि लघु बचत के संदर्भ में उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ जनप्रतिनिधियों के साथ एजेंटो को टिप्स देंगे। एसडीएम ने घाटी के सभी जनप्रतिनिधियों से कार्यशाला में शामिल होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!