तुफान मेल न्यूज, आनी
एचआईवी/ एड्स जैसी गंभीर महामारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बुधबार को राजकीय महाविद्यालय आनी
के रेड रिबन क्लब द्वारा एक एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. कुँवर दिनेश सिंह ने की। । रेड रिबन क्लब के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय कुमार ने बताया कि एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एड्स जागरुकता अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया।

यह रैली लोगों में एड्स के लक्षण और बचाव से अवगत करवाने के उद्देश्य से की गई। इस रैली में रेड रिबन क्लब के स्वयं सेवियों ने भाग लिया। इस रैली को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कुँवर दिनेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता ही इसका समाधान है। इसलिए हमें स्वयं को जागरूक रखते हुए समाज में भी जागरुकता फैलानी चाहिए। इस रैली में महाविद्यालय के अन्य छात्रों के साथ शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग ने भी भाग लिया।