तुफान मेल न्यूज, शिलाई
शिलाई में आज एक बड़ा हादसा होने से से टला, यहां एक निजी बस का जब अचानक बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया। जानकारी के अनुसार HP17C-7015) हरिपुरधार रूट पर जा रही थी। चालक के बताया की अचानक बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया।

इस दौरान चालक ने तुरंत स्थिति को संभाला और बस को सुरक्षित रूप से रोकने में सफल रहे। बस में लगभग 20 सवारियां थी जब यह हादसा हुआ और बस में एकाएक चीख पुकार सुनाई दी. लेकिन चालक ने बड़ी चालाकी से सभी सवारियां की जान बचाई है. 6 लोगों को आंशिक रूप से चोटें आई है और घायलों को शिलाई अस्पताल में भर्ती करवाया है.