सुषमा ठाकुर ने किया स्पीति का गीत रिलीज
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,
हिमाचल एकता मंच के चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज द्वारा तैयार लाहौल के स्पीति वैली के चीचम गांव की लोक गायिका कलज़ग छुनित द्वारा गया गीत ”दक की पोनपो ज़ंगपो” जी की स्पीति वैली की सुंदरता और पहनावे पर आधारित है । जिसमे संगीतकार की भूमिका रवि एरिक ने निभाई है साथ ही बहुत खूबसूरत संगीत से संभारा है इससे पहले भी रवि एरिक द्वारा दर्जनों गीतों में अपने संगीत दे चुके है । इस गीत को अपनी मधुर आवाज कलज़ग छुनित ने दी है ।

इस गीत को हिमाचल एकता मंच के चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज ने प्रोड्यूस किया है । इस गीत का लोकार्पण के शुभ अवसर पर बेटियां फाउंडेशन के जिला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे । साथ ही प्रदेश मीडिया हेड अर्चना ठाकुर , प्रदेश महिला कोऑर्डिनेटर मीरा आचार्य , गायत्री ठाकुर , दीप लाल भारद्वाज , रवि एरिक उपस्थित रहे । सुषमा ठाकुर और अर्चना ठाकुर ने अपने संबोधन में सभी को बधाई दी । अभी इस गीत का ऑडियो आप सभी के लिए सुनने को तैयार है । बहुत जल्द ही इस गीत का वीडियो भी आपके लिए तैयार किया जायेगा । जिसमे स्पीति वैली की प्राचीन संस्कृति को फिल्माया जाएगा और आप सभी को स्पीति वैली की प्राचीन संस्कृति से अवगत कराया जायेगा । जो की आपको हिमाचल एकता मंच के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगी । अपने लीडर ने जो सांस्कृतिक वेशभूषा पहना है उस वेशभूषाओं के ऊपर तारीफ कर रहें हैं। ये गाना सिर्फ स्पिति में ही नहीं बल्कि लद्दाख अप्पर किन्नौर और अन्य हिमालयन जगाहों में भी गाया जाता है ।