तुफान मेल न्यूज, बन्जार.
आज उप मण्डल बंजार के बाहु गांव में पोषण माह का आयोजन किया गया l इस अवसर पर ब्लॉक कार्डिनेटर वंदना शर्मा ने पोषणअभियान का उद्देश्य जो किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और 0-6 वर्ष की आयु के बच्चों की पोषण स्थिति पर जोर देना है तथा बच्चों का सम्पूर्ण मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास करना है।

इसके अन्तर्गत बच्चों के जन्म से पूर्व उनकी माता को तथा जन्म के पश्चात् उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्घी एवं जन्मोपरान्त शिशु के स्वास्थ्य सबंधी जानकारी प्रदान करना व कुपोषण को जड़मूल खत्म करना है। पर्यवेक्षक कश्मीर सिंह नायक ने सुनहरे 1000 दिनों की जानकारी देते हुए कहा कि गर्भावस्था से लेकर शिशु के 2 साल तक के बीच के सुनहरे 1000 दिन के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि 1000 दिन के दौरान माता के बेहतर पोषण को सुनिश्चित करने के साथ शिशु के जन्म के 1 घंटे के भीतर का स्तनपान एवं उसके बाद 6 माह तक का केवल स्तनपान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। साथ ही 6 माह के बाद शिशु को अनुपूरक आहार दिए जाने के विषय में माताओं को जागरूक रहने की आवश्यकता है lपोषण माह में रेसिपी की प्रतियोगिता की गई इस मौके पर पर्यवेक्षक इंद्रा ठाकुर , आंगन बाड़ी कार्यकर्त्ता भावना देवी वित्ता देवी व 65 ग्रामीणों ने भाग लिया l