16सितबर से शुरू होगा व्यासार शौयरी मेला

Spread the love

हिमाचली लोक गायिका रमना भारती और दीवान कुलवी मचाएंगे धमाल

खेलकूद प्रेमियों के लिए आयोजित होगी कबड्डी व वॉलीबॉल की प्रतियोगिता
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। कुल्लू जिला की बन्दरोल पंचायत के ऐतिहासिक गांव ब्यासर में देवता कुंबरदान नाग, माता फुगनी ,बाबा वीरनाथ को समर्पित व्यासर शौयरी मेला 16 सितंबर से धूमधाम से मनाया जा रहा है ।इस मेले में जहां देव परंपरा का निर्वाह होगा वही रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा खेलकूद प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी।

जानकारी देते हुए देव युवक मंडल के प्रधान देवेंद्र ठाकुर (अंकु) ने बताया कि साजा शायरी से देवता कुंबरदान व्यासर मेला शुरू होता है और 18 सितंबर को खेलकूद प्रतियोगिता और रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन देव युवक मंडल व्यासर के सौजन्य से किया जाता है। उन्होंने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी मेले को धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम में 18 सितंबर को कुल्लू जिला के लोक गायक दीवान कुलवी के साथ अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे और 19 सितंबर की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली प्रसिद्ध लोक गायिका रमना भारती मेले में धमाल मचाएगी।देव युवक मंडल के प्रधान देवेंद्र ठाकुर (अंकु) खेल प्रमुख अनिल ठाकुर,सचिव वीरेंद्र ने बताया कि इसके अलावा खेलकूद प्रेमियों के लिए कबड्डी और वॉलीबॉल का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें कबड्डी में प्रथम आने बाली टीम को 17हजार का नगद इनाम और द्वितीय टीम को 81सौ रुपए का इनाम दिया जाएगा। वही मेले में महिला मंडलों के लिए रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।देव युवक मंडल व्यासर के प्रधान देवेंद्र ठाकुर ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि मेले में आकर देवी देवताओं का आशीर्वाद ले और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद भी उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!