तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
राष्ट्रिय उच्चमार्ग कुल्लू-मनाली के बीच सड़कों के किनाराें को हरा भरा बनाने के लिए वन विभाग द्वारा आर्गेमेंटल, मेग्नोलिया, विलो, रविनिया, मालब्वेरी जैसे हज़ारों पौधे लगाए जा रहे हैं। हैरानी इस वात की है कि इन पेड़ पौधों को ढकने के लिए विभाग लोहे से वनी जाली तो लगा रहा है। मगर उस में सीमेंट न लगने के कारण कवाड़ियों या कोई अन्य लोगों द्वारा इसे उखाड़ा जा सकता है।

राष्ट्रिय उच्च मार्ग के अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि 45 लाख रुपए द्वारा यह पोधारोपण का कार्य विभाग ने वन विभाग को दिया है। जिसे वन विभाग पांच साल तक इस की देखरेख करेगा। पतलीकुहल वन विभाग के वन परीक्षेत्र अधिकारी टिट्टू ने बताया कि इस वर्ष पतलीकुहल रेंज में दो हज़ार से अधिक पोधे लगाने का लक्ष्य है। वन मण्डलाधिकारी एंजल चौहान से जाली को सीमेंट न लगने के वारे अवगत करवाया तो बताया कि विभाग द्वारा सीमेंट लगा कर जाली को जल्द पक्का किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे पौधरोपण तो किया जा रहा है मगर कई स्थानों पर अतिक्रमण व खोके होने से पौधे नहीं लगाए जा रहे हैं। जिस के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग की सुंदरता को ग्रहण लग सकता है।