तुफान मेल न्यूज, जरी..
मणिकर्ण घाटी के मलाणा में 42 दिनों बाद बिजली आ गयी है . बिजली बहाल होने के बाद मलाणा गाँव के लोगों मे खुशी का माहौल है. मलाणा में बिजली न होने से गाँव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

बादल फटने की घटना के बाद मलाणा गाँव के लोग बिजली, पानी की सुविधा से वंचित थे वहीं प्रशासन द्वारा मलाणा गाँव में बिजली व पानी की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए जुट गया था और लगभग 42 दिनों के बाद मलाणा में बिजली पहुँचने पर पुरा गाँव रोशनी से जगमगा उठा है.

और मलाणा वासियों ने बिजली विभाग द्वारा बिजली बहाल करने के लिए धन्यवाद भी किया है. 31 जुलाई की रात बादल फटने के चलते गांव की ओर जाने वाली बिजली की लाइन पूरी तरह से नष्ट हो गई थी. बिजली बहाल करने मे विभाग को भी काफी मुश्किलें हुई है वहीं गाँव वालों ने बिजली आने के बाद राहत की सांस ली है. बाड़ के कारण बिजली के खम्बे व तारे जगह जगह टूट गयी थी. और बिजली विभाग ने अपनी टीम के साथ काम किया और जगह जगह से टूटी तारों व खम्बों को ठीक करके मलाणा की बिजली को बहाल किया गया.