तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
जिला कुल्लू के जिया गांव के कई मकानों को खतरा हो गया है। यह खतरा लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से हुआ है। जिया गांव के लोग आज डीसी कुल्लू से मिलने पहुंचे। जिया पंचायत के प्रधान संजू पंडित की अगुवाई में मिलने आए प्रतिनिधि मंडल ने डीसी कुल्लू से गुहार लगाई है कि गांव को खतरे से बचाया जाए। पंचायत प्रधान संजू पंडित ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने क्षावरी के लिए सड़क मार्ग बनाया और सड़क की निकासी का सारा पानी जिया नाले में डाल दिया जिस कारण यह सारा पानी व मलवा गांव में घुस रहा है। जिस कारण यहां के कई घरों में मलवा व पानी घुस रहा है जबकि गांव का रास्ता भी ध्वस्त हो गया है। उन्होंने कहा मांग की है कि इसका शीघ्र समाधान किया जाए।