तुफान मेल न्यूज,आनी:-आनी के दलाश क्षेत्र के प्राचीन व ऐतिहासिक ऋषि पंचमी मेले की सांस्कृतिक संध्या में तांत्रा बॉयज़ फेम डॉ. संतोष तोशी और बीरबल मुसाफिर तथा आनी क्षेत्र के लोक गायक अमर राठौर ने अपने मधुर पहाड़ी गीतों ने खूब धमाल मचाया। तीनों कलाकारों ने एक से बढकर एक पहाडी गीत गाकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। रात्रि सांस्कृतिक में सबसे पहले रिंकू सीरिगढिया ने ” तेरी बंसी लोई दिला दी गंगाराम..” “ऊँची ऊँची बर्फ़ीली चोटी..”, ” “कुल्लू मनाली लागा मेला. “, प्यारी संजना..”,रूकमणी ओ…”, “मेरा प्यार वो है जो..”,”बेलूऐ बूरा आया जमाना आदि एक से बढकर एक गीत प्रस्तुत किये। इसके बाद हिमाचल के ऊभरते कलाकार अमर राठौर ने ” द्वाशी देवा…”, तू बसी मेरे दिला दी..”, ” ओ मेरे आ चूडूपूआ…”, “पीपली खाई लागी शीशी जैसे गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब झुमाया। इसके बाद तांत्रा बॉयज की जोडी ने जैसे ही मंच संभाला तो दृश्कों ने सिटियाँ बजाकर उनका स्वागत किया। डॉ. संतोष तोषी व बीरवल मुसाफिर ने पंजाबी, फिल्मी तथा पहाड़ी गीतों की झड़ी लगाकर दृशकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तांत्रा बॉयज की जोडी ने ” बिंदी ऐ तंगा दी लागा रेडियो..” , “तेरा घरिया काला बलीऐ..” , ” जिंदगी न काठूई…”, ” खाई लैणी मामा तिफरुआ शीमले री जलेवी..,” “डूगै नाला रा पानी..”, ” तेरे दांदा रा चाओ…”, ” नोखी लागी जातरा…”, “धारा पारा री सगेतडिए आदि गीत गाकर पंडाल में मौजूद दृश्कों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात्रि सांस्कृतिक संध्या का मंच संचालन करते हुए एंकर ललित शर्मा ने अपनी शेरो शायरी से खूब वहावाही लूटी। सांस्कृतिक संध्या में प्रेम चंद डोगरा फार्म के मालिक नीलम प्रताप चौहान मुख्यातिथि शरीक हुऐ। क्लब के प्रधान दुष्यंत परमार ने टोपी मफलर व मोमैनटो देकर मुख्यातिथि को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन के लिए 31000 रूपये प्रदान किये। वहीं वीर सिंह थापा ने बतौर विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने भी संध्या के सफल आयोजन के लिए 21000 प्रदान किये। इस अवसर पर उनके साथ रविकांत, राकेश कटोच, अनिल भलोटा, अनू वर्मा, मनोज ठाकुर, किंगल पंचायत के पूर्व प्रधान राज वर्मा, युवा नेता रविंद्र रब्बू, अरुण वर्मा, दिनेश वर्मा, हितेश वर्मा आदि उपस्थित थे।
दलाश मेले की सांस्कृतिक संध्या में तांत्रा बॉयज़ ने मचाया धमाल
