Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
* तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। ला मोंटेसरी विद्यालय का वार्षिक उत्सव ‘रंगमंच ‘8 सितंबर 2024 को धूमधाम से मनाया गया। इसमें विद्यालय की कुल्लू एवं कलहैली दोनों शाखाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय की प्रबंधक संचालक शैक्षणिक विभाग ललिता कंवर एवं विद्यालय के शैक्षणिक निदेशक उदय कंवर ने मुख्य अतिथि( जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू ) सुनैना शर्मा का स्वागत किया।
जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह समारोह कला, संस्कृति और उत्साह से भरा रहा, जहाँ विद्यार्थियों ने विभिन्न नृत्य रूपों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। जिसने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से, **महाभारत** पर आधारित नाटकीय प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक **कुलवी नाटी** ने स्थानीय संस्कृति की सुंदरता को मंच पर जीवंत कर दिया।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुतियों में छात्रों ने विविधता और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शास्त्रीय नृत्य, समकालीन नृत्य, बॉलीवुड स्टाइल, पंजाबी भांगड़ा,राजस्थानी लोक नृत्य जैसी विभिन्न शैलियों ने मंच को जीवंत बना दिया।
विशेष कर कराटे की प्रस्तुति ने दर्शकों मंत्र मुग्ध कर दिया। दोनों शाखाओं के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया और सभी उपस्थित अतिथियों एवंअपने अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न प्रस्तुतियों के उपरांत समारोह में शामिल सभी अतिथियों एवं छात्रों ने विद्यालय में आयोजित कुल्लवी धाम का लुफ्त भी उठाया।
मुख्य अतिथि सुनैना शर्मा द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं शैक्षणिक स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कारों से भी नवाजा गया।इस आयोजन का उद्देश्य न केवल छात्रों की कलात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित करना था,
बल्कि उनके शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक विकास में भी योगदान देना था। कार्यक्रम के समापन में, एल.एम.एस कुल्लू की प्रधानाचार्या श्रीमती निधि कांत एवं एल एम एस कलहैली की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन,विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रकार ला मोंटेसरी विद्यालय का 29 वाँ वार्षिक महोत्सव धूमधाम एवं हर्षो उल्लास से संपन्न हुआ।