तुफान मेल न्यूज, मणिकर्ण.
कुल्लू जिला में अपराधिक गतिविधियां बड़ती ही जा रही है. ऐसी ही एक घटना पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के तुलगा मे हुई है . एक व्यक्ति द्वारा होमस्टे मालिक और होमस्टे में ठहरे 2 पर्यटकों को रिवॉल्वर और तेज धार वाले चाकु दिखाकर डराने व धमकाने सामने आया है . पुलिस की जानकारी के अनुसार तुलगा गाँव के पवन कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके होमस्टे में अब्दुल नसीफ नामक व्यक्ति उनके होम स्टे में ठहरा हुआ था. सोमवार को शाम के समय करीब 7:30 बजे अब्दुल नसीफ ने नशे की हालत में इधर उधर घूमता हुआ नसिफ ने इस होमस्टे के दूसरे कमरे में ठहरे अक्षय और अनूप को रिवॉल्वर के दम पर डराया धमकाया तो डर के मारे दोनों बेहोश हो गए और उन्होंने बताया की नसिफ ने उन्हे रिवाॅवलर दिखाकर धमकाया और वो डर के मारे बेहोश हो गए वहीं इस मामले के सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछ ताछ व पुरे मामले की छानबीन की जा रही है.