Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफ़ान मेल न्यूज,मनाली।
देखें वीडियो,,,,,,,
पर्यटन नगरी मनाली की मनुरंगशाला आज शुक्रवार को तीज के रंग में रंग गई। मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज समिति कुल्लू -मनाली ने हरतालिका तीज के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया। एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समिति ने हरतालिका तीज का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से नेपाली समुदाय के लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को देखने के लिए मनाली की मनुरंगशाला में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। विभिन्न तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इसमें नेपाली गीतों के अलावा बाॅलीवुड के गानों पर भी नेपाली छात्र-छात्राओं और महिलाओं ने डांस किया। महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। दिनभर व्रत रखा और पानी तक ग्रहण नहीं किया। इस त्योहार को विवाहित महिलाएं विशेष रूप से मनाती हैं और भगवान शिव और पार्वती की पूजा करती हैं।नेपाली एकता समाज सलाहकार सायला लांबा ने बताया कि ऐसे समारोहों के आयोजनों से नेपाली संस्कृति का भारत में भी विस्तार हो रहा है। उधर मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज के अध्यक्ष साइला लामा ने कहा कि सड़कों के निर्माण में नेपाली समुदाय का विशेष योगदान रहा है।एसडीएम रमन कुमार शर्मा ने कहा कि नेपाली समाज का भारत के विकास में विशेष योगदान है। इस अवसर पर नेपाल के पूर्ब मंत्री व डीएसपी मनाली केडी शर्मा भी मौजूद रहे।