तुफान मेल न्यूज,आनी:- खेगसू सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन द्वारा सात सितंबर को गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर खेगसू स्थित कुसुम्बा भवानी मन्दिर में भंडारे और जागरण का आयोजन किया जा रहा है।

खेगसू सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान कर्म चन्द ठाकुर व सचिव नागू शर्मा ने बताया कि 7 सितंबर को कुसुम्बा भवानी मन्दिर में दिन को पूजा पाठ करवाया जाएगा, जिसके बाद शाम को भंडारे का आयोजन होगा।वहीं मन्दिर में रात भर जागरण का आयोजन भी होगा।जागरण में महिला मंडल गोहाण, गलोग, रौं, सोईधार , चपोहल, सारली, व रिवाडी आदि गाँवों की महिलाएं भजनों की प्रस्तुति से संध्या में भक्ति का रस घोलेंगे।