महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल ने किया कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ
तुफान मेल न्यूज, आनी राजकीय महाविद्यालय आनी में 1 से 14 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा ,जिसका विधिवत शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल ने किया। उन्होंने बताया कि हिंदी विभाग एवं साहित्य परिषद के सयुंक्त तत्वावधान में हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य पर छात्रों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर निर्मल सिंह शिवांश ने बताया कि 1 से 14 सितंबर तक महाविद्यालय में मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़े में नारा लेखन, निबंध लेखन, भाषण , काव्य पाठ एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को राजभाषा हिंदी के व्यवहारिक स्वरूप से अवगत कराया जाएगा। वैश्वीकरण के दौर में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु प्रतिवर्ष हिंदी पखवाड़ा आयोजित किया जाता है। पखबाडे के शुभारंभ पर नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल ने हिंदी विभाग एवं साहित्य परिषद को इस आयोजन हेतु शुभकामनाएं सम्प्रेषित कीं। उन्होंने हिंदी भाषा के संवर्धन हेतु इस प्रकार के आयोजनों की प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. संगीता नेगी, प्रो. अशोक शर्मा सहित कॉलेज के अन्य छात्र उपस्थित रहे।